अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दो भारतीय कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दो भारतीय कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 10:48 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 10:48 AM IST

( योषिता सिंह )

न्यूयॉर्क, नौ जनवरी (भाषा) अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दो भारतीयों को संघीय अधिकारियों ने एक ट्रक के जरिए 300 पाउंड से अधिक कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों के अनुसार गुरप्रीत सिंह (25) और जसवीर सिंह (30) को चार जनवरी को इंडियाना के पुटनम काउंटी में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में स्थानीय अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने इस सप्ताह बताया कि अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एजेंसी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था और उन्हें पुटनम काउंटी में एक ट्रक से 300 पाउंड से अधिक कोकीन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया।

डीएचएस के अनुसार, दोनों के पास कैलिफोर्निया राज्य द्वारा जारी वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस थे।

एजेंसी ने अपने बयान में कहा, “300 पाउंड से अधिक कोकीन जब्त की गई है। कोकीन की मात्र 1.2 ग्राम खुराक ही घातक होती है, ऐसे में यह मात्रा 1,13,000 से अधिक अमेरिकियों की जान ले सकती थी।”

डीएचएस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह ने 11 मार्च 2023 को एरिजोना के ल्यूकविल के पास अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था और बाइडन प्रशासन के तहत उसे देश में रहने की अनुमति दे दी गई थी। उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष स्वीकार किया कि वह भारतीय नागरिक है और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा है।

वहीं, जसवीर सिंह ने 21 मार्च 2017 को कैलिफोर्निया के ओटाय मेसा के पास अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था। उसे पिछले वर्ष पांच दिसंबर को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में चोरी की संपत्ति प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आईसीई ने उस समय गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया और उसे रिहा कर दिया गया। डीएचएस ने इसके लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम की नीतियों की आलोचना की।

डीएचएस की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉफलिन ने कहा, “न्यूसम की लापरवाह नीतियों के कारण इन दो आपराधिक अवैध प्रवासियों को कैलिफोर्निया राज्य द्वारा वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए और वे एक ट्रक में भारी मात्रा में 300 पाउंड कोकीन की तस्करी करते हुए पकड़े गए।”

भाषा मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र