Maoists launch attacks using TCOC technologyMaoists launch attacks using TCOC technology
कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर हुए हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी और एक सैन्य अधिकारी घायल हो गया। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना के मीडिया प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार की रात को हरनाई जिले के पास खोस्त कस्बे में चौकी से दूर पास की पहाड़ियों से गोलीबारी कर रहे आतंकवादियों का पीछा कर उन्हें खदेड़ दिया।
बयान में कहा गया है, “उसके बाद कार्रवाई में फरार होने की कोशिश कर रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी के प्रयास के दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के गश्ती दल के बीच भारी गोलीबारी हुई।” बयान में कहा गया है कि झड़प के दौरान दो सैनिकों की मौत हो गयी और एक अधिकारी घायल हो गया।