पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत: पुलिस

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत: पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 06:15 PM IST

पेशावर, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा के लिये जाते समय आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में हुई, जब बाइक पर सवार दो आतंकवादियों ने पोलियो टीकाकरण टीम और सुरक्षा अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा,” प्रांत के बन्नू जिले में दो आतंकवादियों ने पोलियो टीम और उनकी रक्षा के लिये जा रहे सुरक्षा अधिकारियों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया।”

हमलावर भागने के दौरान जिले के तोरी कला गांव में एक घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने उनका पीछा किया। मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।’

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण टीम को अक्सर निशाना बनाया जाता है।

प्रांत में आठ जनवरी को पोलियो टीकाकरण कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने जा रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किए गए एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 22 लोग घायल हो गए थे।

भाषा अभिषेक दिलीप

दिलीप