यमन के मिसाइल हमले में दो नाविक घायल, चालक दल ने जहाज छोड़ा: जहाज मालिक

यमन के मिसाइल हमले में दो नाविक घायल, चालक दल ने जहाज छोड़ा: जहाज मालिक

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 01:04 AM IST

दुबई, 29 सितंबर (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा सोमवार को अदन की खाड़ी में किए गए मिसाइल हमले से एक जहाज में आग लग गई और दो नाविक घायल हो गए हालांकि चालक दल के सदस्य क्षतिग्रस्त जहाज को छोड़कर भाग निकले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नीदरलैंड के झंडे वाले मालवाहक जहाज ‘मिनर्वाग्राच्ट’ के मालिक ने जहाज को हुए नुकसान को ‘काफी’ बताया।

हमले से जहाज में आग लग गई।

जहाज के मालिक स्प्लिएथॉफ ने कहा कि चालक दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से निकाला जा रहा है।

फ्रांस की सेना ने बताया कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले को अंजाम दिया।

विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए मिसाइल हमले में सोमवार को अदन की खाड़ी में एक जहाज में आग लग गई।

यमन के मीडिया ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रित क्षेत्र से संभावित बैलिस्टिक मिसाइल छोड़े जाने की सूचना दी।

ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर’ (यूकेएमटीओ) ने बताया कि कुछ ही देर बाद, अदन की खाड़ी में अदन के तट से लगभग 235 किलोमीटर दूर एक जहाज ने ‘धमाके और धुआं छाने की सूचना दी।’’

यूकेएमटीओ ने इस घटना को एक हमला बताया और निजी सुरक्षा फर्म एम्ब्रे की तरह ही क्षेत्र में मौजूद जहाजों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।

बाद में यूकेएमटीओ ने कहा, ‘एक जहाज पर किसी अज्ञात मिसाइल से हमला हुआ है। जहाज़ में आग लगने की सूचना है।’

यह 23 सितंबर को हुए एक हमले जैसा ही था जिसमें एक जहाज बच गया था।

हूती विद्रोहियों ने संभावित हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।

गाजा में युद्ध के जवाब में हूती विद्रोही इजराइल और लाल सागर में जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे फलस्तीनियों के साथ एकजुटता में ऐसा कर रहे हैं।

एपी जितेंद्र रंजन

रंजन