दुबई, 10 अप्रैल (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए शनिवार को दो अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की जिनमें एक महिला शामिल है ।
दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने इन दो अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा ट्विटर पर की। इसके मुताबिक नौरा अल मतरोशी देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी। दूसरे अंतरिक्ष यात्री का नाम मोहम्मद अल मुल्ला है।
बाद में सरकार के एक प्रचार वीडियो में बताया गया कि वर्ष 1993 में जन्मी अल मतरोशी अबु धाबी स्थित नेशनल पेट्रोलियम कंस्ट्रकशन कंपनी में इंजीनियर हैं।
सरकार ने कहा कि मुल्ला 1988 में जन्में हैं और दुबई पुलिस में एक पायलट हैं और उसके प्रशिक्षण इकाई की अगुवाई करते हैं।
इन दोनों का चयन यूएई में 4,000 से अधिक आवेदकों में से किया गया।
दोनों को अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित नासा के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र में प्रशिक्षण लेना होगा।
यूएई सरकार ने कहा कि अगर अल मतरोशी अंतरिक्ष की यात्रा कामयाब रहती है तो वह अंतरिक्ष जाने वाली पहली अरबी महिला होंगी।
वर्ष 2019 में हज्जा अल मंसूरी अंतरिक्ष में जाने वाले यूएई के पहले व्यक्ति बने थे। वह आठ दिन के मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहे थे।
यूएई की अंतरिक्ष संबंधी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। वह 2024 तक चांद पर मानवरहित विमान भेजना चाहता है।
एपी नोमान पवनेश
पवनेश