संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल प्रोब की पहली तस्वीर प्रकाशित की

संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल प्रोब की पहली तस्वीर प्रकाशित की

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

दुबई, 14 फरवरी (एपी) संयुक्त अरब अमीरात ने रविवार को मंगल का चक्कर काटने वाले ‘मंगल प्रोब’ द्वारा ली गई पहली तस्वीर प्रकाशित की है।

बुधवार को ली गई तस्वीर में मंगल की सतह से सूरज की रोशनी निकलती दिख रही है। इसमें मंगल का उत्तरी ध्रुव और मंगल का सबसे बड़ा चन्द्रमा ‘ओलिम्पस मून्स’ नजर आ रहा है।

यह तस्वीर ‘अमल’ और ‘होप’ अंतरिक्ष प्रोब द्वारा ली गई है।

प्रोब मंगलवार को मंगल की कक्षा से होकर गुजरा और यह तस्वीर अरब के लिए बड़ी बात है।

एपी अर्पणा नरेश

नरेश