यूएई ने देशद्रोह के आरोपी यमन के अलगाववादी नेता को तस्करी करके देश से बाहर भेजा: सऊदी अरब

यूएई ने देशद्रोह के आरोपी यमन के अलगाववादी नेता को तस्करी करके देश से बाहर भेजा: सऊदी अरब

यूएई ने देशद्रोह के आरोपी यमन के अलगाववादी नेता को तस्करी करके देश से बाहर भेजा: सऊदी अरब
Modified Date: January 8, 2026 / 11:56 am IST
Published Date: January 8, 2026 11:56 am IST

दुबई, आठ जनवरी (एपी) सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने देशद्रोह के आरोप में वांछित यमन के अलगाववादी नेता को तस्करी कर देश से बाहर भेजा और विमान से अबू धाबी पहुंचाया।

इस दावे पर यूएई ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस घटना के बाद अरब प्रायद्वीप के पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

सऊदी अरब की सेना के एक बयान में दावा किया गया है कि सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) के नेता ऐदारौस अल-जुबैदी यमन से नौका के जरिए सोमालिया भाग गए। बयान में कहा गया है कि इसके बाद यूएई के अधिकारी अल-जुबैदी को अमीरात की राजधानी अबू धाबी ले गए।

 ⁠

एपी

सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में