ब्रिटेन सरकार आव्रजन नियमों को सख्त करेगी

ब्रिटेन सरकार आव्रजन नियमों को सख्त करेगी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 09:49 AM IST

लंदन, 12 मई (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर आव्रजन नियमों को सख्त बनाने की योजना का सोमवार को ऐलान करेंगे।

स्टॉर्मर द्वारा सोमवार को दिए जाने वाले भाषण के एक अंश के अनुसार, ‘‘रोजगार, परिवार और पढ़ाई सहित आव्रजन प्रणाली के हर क्षेत्र को कड़ा किया जाएगा ताकि हमारे पास अधिक नियंत्रण हो। इसे लागू करने की व्यवस्था पहले से कहीं अधिक सख्त बनाई जाएगी और इससे प्रवासन में कमी आएगी। हम एक ऐसी प्रणाली बनाएंगे जो साफ-सथुरी और निष्पक्ष हो। ’’

स्थानीय चुनावों में आव्रजन के मुद्दे पर ‘रिफॉर्म यूके’ अभियान के साथ जीत हासिल होने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद स्टॉर्मर ने ‘‘ब्रिटेन की खुली सीमाओं के विफल प्रयोग’’ को खत्म करने का संकल्प लिया था।

ब्रिटेन में आव्रजन ऐसा मुद्दा रहा है जिसे लेकर कई सरकारों को लोगों की खासी नाराजगी झेलनी पड़ी है और नयी आप्रवासन-विरोधी पार्टी को बढ़ने का मौका मिला।

आव्रजन के मुद्दे पर लोग स्टॉर्मर से भी नाखुश हैं। कई लोगों का मानना ​​है कि आव्रजन के कारण जन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और देश के कुछ हिस्सों में जातीय तनाव बढ़ गया है।

एपी खारी वैभव

वैभव