ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्तर पर ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि की

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्तर पर ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 12:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

लंदन, छह दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो गया है।

जावेद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक वायरस के इस स्वरूप के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले सामने आये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें ऐसे मामले भी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है। इलसिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अब ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर इसका प्रसार हो रहा है।’’

भाषा यश अमित

अमित

अमित