ब्रिटेन की संसदीय समिति ने ‘अंतरराष्ट्रीय दमन’ रिपोर्ट में 12 देशों के नाम का जिक्र किया

ब्रिटेन की संसदीय समिति ने ‘अंतरराष्ट्रीय दमन’ रिपोर्ट में 12 देशों के नाम का जिक्र किया

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 10:12 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 30 जुलाई (भाषा) ब्रिटिश संसदीय समिति ने बुधवार को चेतावनी दी कि विदेशी सरकारें ब्रिटेन में व्यक्तियों और समुदायों को ‘‘चुप कराने एवं धमकाने के प्रयासों में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।’’

संयुक्त मानवाधिकार समिति (जेसीएचआर) की ‘ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय दमन’ (टीएनआर) रिपोर्ट में भारत का नाम उन 12 देशों में शामिल है जिनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दमन के सबूत मिले हैं।

भारत की ओर से इस रिपोर्ट पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

जेसीएचआर में संसद के विभिन्न दलों के सदस्य शामिल हैं तथा इसका कार्य ब्रिटेन में मानवाधिकारों से संबंधित मामलों की जांच करना है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि समिति को ‘‘विश्वसनीय साक्ष्य’’ प्राप्त हुए हैं कि कई देश ब्रिटेन की धरती पर इस तरह के दमनकारी कार्यों में संलिप्त हैं, जिसका लक्षित लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, ‘‘उनमें डर पैदा किया गया है, उनकी अभिव्यक्ति और आवागमन की स्वतंत्रता को सीमित किया गया है तथा उनकी सुरक्षा की भावना को कमजोर किया गया है।’’

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की सुरक्षा एजेंसी ‘एमआई5’ द्वारा की जा रही ऐसे मामलों की जांच में 2022 से 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमारी जांच में ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि कई देशों ने ब्रिटेन की धरती पर टीएनआर गतिविधियां संचालित की थीं। कई सबूतों में बहरीन, चीन, मिस्र, इरिट्रिया, भारत, ईरान, पाकिस्तान, रूस, रवांडा, सऊदी अरब, तुर्किये और संयुक्त अरब अमीरात पर ब्रिटेन में टीएनआर गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।’’

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश