लंदन, दो सितंबर (भाषा) ब्रिटिश पुलिस ने योगेश अलेकारी नामक व्यक्ति के लिए मंगलवार को एक आपातकालीन अपील जारी की है ताकि उनकी चोरी हुई मोटरबाइक उन्हें वापस मिल सके।
अलेकारी ने मई में मुंबई से इसी दोपहिया वाहन से अपनी विश्व भ्रमण की यात्रा शुरू की थी और वह हाल ही में लंदन पहुंचे थे।
अलेकारी की पिछले सप्ताह सेंट्रल इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर में बाइक चोरी हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें हेलमेट पहने चोर उनकी सफेद और नारंगी केटीएम 390 एडवेंचर बाइक लेकर फरार होते हुए नजर आ रहे हैं।
अलेकारी ने कहा कि यह दोपहिया वाहन उनका घर है। इस बाइक से उन्होंने 16 देशों में 24,000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है। इसमें उनका सारा निजी सामान जैसे पासपोर्ट, लैपटॉप और कैमरे भी रखे हुए थे।
नॉटिंघमशायर पुलिस के कॉन्स्टेबल एंडी स्मिथ ने मंगलवार को मोटरबाइक की तस्वीर के साथ अपील करते हुए कहा, ‘‘जब आप पीड़ित की कहानी और उसकी यात्रा की दूरी के बारे में सोचते हैं तो मैं सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि उसके लिए यह कितना कष्टदायक रहा होगा जब उसने पाया कि उसकी मोटरबाइक और सामान चोरी हो गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पुलिस टीम इस घटना के बाद से कई संभावित रास्तों पर जांच कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि बाइक की तस्वीर साझा करने से हमें इसे जल्दी खोजने में मदद मिलेगी। जो भी व्यक्ति इस मोटरबाइक को पहचानता हो, चोरी होते देखा हो या जिसके पास हमारी जांच में मदद करने वाली कोई भी जानकारी हो, उनसे अनुरोध है कि कृपया हमसे संपर्क करें।”
भाषा प्रीति नरेश
नरेश