संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में लापता 1.30 लाख लोगों का पता लगाने के लिए निकाय के गठन को मंजूरी दी

संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में लापता 1.30 लाख लोगों का पता लगाने के लिए निकाय के गठन को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 11:02 AM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 11:02 AM IST

संयुक्त राष्ट्र, 30 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सीरिया में संघर्ष के दौरान लापता हुए 1,30,000 से अधिक लोगों का पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र निकाय के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

वैश्विक निकाय ने लापता लोगों के परिवारों और प्रियजनों की अपील पर यह कदम उठाया है। संयुक्त राष्ट्र ने स्वतंत्र निकाय के गठन के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी। 193 सदस्यीय निकाय ने इस प्रस्ताव को 11 के मुकाबले 83 मतों से मंजूरी दी। मतविभाजन में 62 सदस्यों ने भाग नहीं लिया।

प्रस्ताव का विरोध करने वालों में सीरिया भी था और उसने कहा कि वह नयी संस्था के साथ सहयोग नहीं करेगा। प्रस्ताव पर रूस, चीन, उत्तर कोरिया, वेनेजुएला, क्यूबा और ईरान ने भी वोट नहीं दिया।

यह प्रस्ताव लक्जमबर्ग के नेतृत्व में पेश किया गया जिसमें कहा गया है कि सीरिया में 12 साल के संघर्ष के बाद भी सभी लापता लोगों का पता लगाने तथा उनके परिवारों की पीड़ा को कम करने की दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

एपी अविनाश मनीषा

मनीषा