UN Security Council Committee विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, सुरक्षा और आतंकवाद में सोशल मीडिया के किरदार को लेकर कही ये बात

UN Security Council Committee External Affairs Minister Jaishankar's big program, this thought for health care   दुनिया भर में आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतंरराष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बना रखी हैं। जिसमें दुनिया भर के देश अपना योगदान देते हैं। आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक के दूसरे दिन सारे सदस्य एकत्र हुए।

UN Security Council Committee विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, सुरक्षा और आतंकवाद में सोशल मीडिया के किरदार को लेकर कही ये बात

UNSC Meeting

Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 29, 2022 1:53 pm IST

UN Security Council Committee नई दिल्ली:  दुनिया भर में आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतंरराष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बना रखी हैं। जिसमें दुनिया भर के देश अपना योगदान देते हैं। आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक के दूसरे दिन सारे सदस्य एकत्र हुए। जिसके बाद उन्होने आतंकवाद के कारण जान गवाएं लोगे के लिए 2 मिनट का मौन रखा हैं। आतंकवाद के विरोध में भारत विदेश मंत्री ने अपनी बात रखी हैं। भारत के विदेश मंत्री S-जैशंकर ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट आज आतंकवाद के हथियार बन गए हैं। जिनका उपयोग कर दुनिया भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

unsc india: India's non-permanent membership provides 'much-needed' balance  at UNSC in 2021 - The Economic Times

Read More: Sugar export: भारत से चीनी एक्सपोर्ट पर अगले साल तक के लिए बढ़ाया प्रतिबंध, जानें क्या है इसके पीछे की वजह 

 ⁠

सोशल मीडिया को लेकर कही ये बात 

UN Security Council Committee भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्वभर में आतंकवाद को लेकर अपनी बाद युनाइटेड नेशन की सभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में आतंकी सोशल मीडिया और इंटर नेट के माध्यम से लोगो में दुर्भावना और लोगों के प्रति एक अलग मानसिकता बनाते हैं। आतंकी सोशल मीडिया पर आसानी से एक बड़ा नेटवर्क बना कर किसी जगह हमला करते हैं। हालाकि अलग अलग देश की एजेंसियां युजर्स की गतिविधियों पर नजर रखती हैं। लेकिन फिर भी ये बच जाते हैं। फेसबुक और अन्य सोसल मीडिया का उपयोग कर आज ना जाने कितने आतंकी अपराध किए जा रहे हैं। इसिलिए इंटरने और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नियत्रण लगाना अति आवश्यक हैं।

Top 12 Most Popular Social Media Sites In 2022

Read More: प्राइवेट नौकरी वालों को भी पेंशन की गारंटी, गैप होने के बावजूद उठा सकेंगे PF का पैसा, जानें कैसे?

5 लाख डॉलर देने का किया ऐलान 

UN Security Council Committee विश्वभर से आतंक निपटाने को लेकर एस जयशंकर ने आज विश्वआतंक विरोधी सभा में 5 लाख डॉलर देने का ऐलान किया हैं। जिसकी मदद से विदेशो में भारत को लेकर आतंक का प्लान बना रहे आतंकियों पर कड़ा एक्सन लिया जा सकेगा। आतंकियो को खोजने और उनके ठिकानो को नष्ट करने के लिए भी जो फंड की आवश्यकता होगी। तो उसकी पूर्ती यहां से की जाएगी।

From one of poorest nations to 5th biggest economy: S Jaishankar hails  India's growth - India Today

Read More: ‘आप’ नेताओं ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को मंजूरी नहीं मिलने से है नाराज 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में