यूनिसेफ प्रमुख ने पारिवारिक स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया

यूनिसेफ प्रमुख ने पारिवारिक स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 13 जुलाई (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक के तौर पर हेनरिटा फोरे के इस्तीफे को भारी मन से स्वीकार कर लिया है और संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी की प्रमुख के तौर पर उनके ‘प्रेरक नेतृत्व’ की सराहना की है।

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को कहा कि गुतारेस इस समय फोरे के इस फैसले को समझते हैं कि उन्हें परिवार के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे के प्रति समर्पित होना है। वह शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं।

फोरे अमेरिकी जन स्वास्थ्य एवं अंतरराष्ट्रीय विकास अधिकारी हैं। वह यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशल डेवलपमेंट की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। वह एक जनवरी 2018 को यूनिसेफ की प्रमुख बनी थीं।

हक के मुताबिक, महासचिव ने फोरे का दुनिया भर में बच्चों और युवाओं के सामने आने वाली असाधारण चुनौतियों का निदान करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोविड -19 की वैश्विक प्रतिक्रिया में यूनिसेफ की महत्वपूर्ण भूमिका है।

एपी

नोमान वैभव

वैभव