उप्र के किसान के बेटे को ब्रिटेन में मेयर चुना गया

उप्र के किसान के बेटे को ब्रिटेन में मेयर चुना गया

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 12:30 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 12:30 AM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक किसान के बेटे को ब्रिटेन के वेलिंगबोरो शहर का नया मेयर चुना गया है। वेलिंगबोरो ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित है।

उन्हें इस महीने की शुरुआत में स्थानीय नगर पार्षद चुना गया था।

राज मिश्रा (37) छह मई को हुए स्थानीय चुनाव में शहर के विक्टोरिया वार्ड से निर्वाचित हुए थे और मंगलवार को नगर परिषद की वार्षिक बैठक में वेलिंगबोरो के पांचवें मेयर चुने गए।

उनके मेयर चुने जाने की खबर से मिर्जापुर में उनके मित्रों और परिवार के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘वेलिंगबोरो के मेयर के रूप में सेवा करना सम्मान की बात है। मैं एक जीवंत, समावेशी और समृद्ध समुदाय के लिए सभी निवासियों के साथ मिलकर काम करने की खातिर प्रतिबद्ध हूं। हम सब मिलकर अपने शहर के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश