सियोल, दो मार्च (एपी) उत्तर कोरिया द्वारा किए गए क्रूज मिसाइलों के परीक्षण के कुछ दिनों बाद रविवार को अमेरिका का एक विमानवाहक पोत दक्षिण कोरिया पहुंचा।
दक्षिण कोरियाई नौसेना ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया की धमकी के जवाब में अमेरिकी-दक्षिण कोरिया के सैन्य गठबंधन और सहयोगात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए सजो समान के साथ ‘यूएसएस कार्ल विंसन’ दक्षिण कोरिया के बुसान के बंदरगाह पहुंचा है।
इसने कहा कि पिछले साल जून के बाद से दक्षिण कोरिया पहुंचने वाला यह पहला अमेरिकी विमानवाहक पोत है।
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा था कि उसने अपने विरोधियों को उसकी सेना की जवाबी हमले की क्षमता और उसकी परमाणु क्षमता का प्रदर्शन दिखाने के लिए पिछले सप्ताह की शुरुआत में क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया था।
एपी खारी रंजन
रंजन