दुबई, 16 अगस्त (एपी) सऊदी अरब में बुधवार को एक अमेरिकी नागरिक को मृत्युदंड दिया गया। उसे अपने पिता की हत्या का दोषी ठहराया गया था।
गृह मंत्रालय के अनुसार अभियुक्त बिशोय शरीफ नाजी नसीफ ने अपने पिता की पिटाई की और फिर गला घोंटकर उन्हें मार डाला। मंत्रालय ने कहा कि नसीफ ने नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया और पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। नसीफ ने अपनी गिरफ़्तारी से पहले एक अन्य व्यक्ति की हत्या की भी कोशिश की थी।
गृह मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि नसीफ को मृत्युदंड कैसे दिया गया। सऊदी अरब में आम तौर पर मौत की सजा देने के लिए दोषी का सिर कलम किया जाता है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी अविनाश धीरज
धीरज