सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका ने इजराइल का बचाव किया

सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका ने इजराइल का बचाव किया

सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका ने इजराइल का बचाव किया
Modified Date: August 10, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: August 10, 2025 10:47 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 10 अगस्त (एपी) अमेरिका ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इजराइल का बचाव करते हुए कहा कि देश को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि उसकी सुरक्षा के लिए क्या सर्वोत्तम है।

इसने गाजा में नरसंहार के आरोपों को झूठा बताया।

अमेरिका के पास परिषद में वीटो शक्ति है और वह वहां प्रस्तावित कार्यवाही को रोक सकता है।

 ⁠

अन्य परिषद सदस्यों और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की।

चीन ने गाजा में लोगों को दी जाने वाली ‘सामूहिक सजा’ को अस्वीकार्य बताया। रूस ने ‘शत्रुता में बेतहाशा वृद्धि’ के खिलाफ चेतावनी दी।

संयुक्त राष्ट्र मानवीय कार्यालय के रमेश राजसिंघम ने कहा, ‘यह अब भुखमरी का संकट नहीं है; यह भुखमरी है। मानवीय स्थितियां बेहद भयावह हैं। सच कहूं तो इसे बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं बचे हैं।’

एपी

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में