US drops five groups from list of terror groups, retains al-Qaeda

पांच आतंकी संगठनों को अमेरिका ने काली सूची से किया बाहर, देखें नाम

अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से उन पांच आतंकी समूहों को हटा दिया है,

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : May 21, 2022/12:54 am IST

वाशिंगटन।  अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से उन पांच आतंकी समूहों को हटा दिया है, जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी निष्क्रिय हो चुके हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा : 50 महिलाएं बना रहीं 11 किमी लंबी चुनरी, टूटेगा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड…

शुक्रवार को प्रकाशित नोटिस में विदेश विभाग ने कहा कि उसने समूहों की गतिविधियों के संबंध में अनिवार्य पांच साल की समीक्षा के बाद उन्हें हटा दिया। हालांकि, अलकायदा को सूची में बरकरार रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  कटौती का ‘करंट’…बिजली पर बवाल…अभी भी बिजली और कोयला संकट की स्थिति बरकरार या विपक्ष की कोरी सियासत?

काली सूची से हटाए गए संगठनों में बास्क अलगाववादी समूह, जापानी शिनरिक्यो, कट्टरपंथी यहूदी समूह कहाने कच के अलावा दो इस्लामी समूह शामिल हैं जोकि इजराइल, फलस्तीनी क्षेत्रों और मिस्र में सक्रिय हैं।