घातक लड़ाकू विमान हुआ हादसे का शिकार, बाल-बाल बची पायलट की जान, बचाव कार्य जारी

Ads

अमेरिका: लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

फीनिक्स (अमेरिका)। सैन्य कॉन्ट्रैक्टर द्वारा संचालित एक लड़ाकू विमान बृहस्पतिवार को फीनिक्स के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि पायलट समय पर सुरक्षित उससे बाहर निकल गया। हादसे में जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ है। कॉन्ट्रैक्टर के एक प्रवक्ता और अमेरिकी वायु सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  जेल जहां गार्ड जब चाहे महिला कैदी से पूरी कर सकता है हवस, बंदियों को नहीं पहनने दिया जाता अंडरगारमेंट

फ्रांस निर्मित मिराज एफ1 फीनिक्स पश्चिम में लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) की दूरी पर बकेय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने MP-PSC 2019 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को लिया अपने फैसले के अधीन, 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

‘एयरबोर्न टैक्टिकल एडवांटेज कम्पनी’ के लिए विदेशी सैन्य बिक्री संबंधी मामलों के निदेशक जॉन रूप ने पुष्टि की कि यह उनकी कम्पनी के विमानों में से एक था, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसे मामूली चोटे आई हैं।

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले मरीजों में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, इंदौर में मिला पहला मरीज

रूप ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने कहा, ‘‘पायलट की जान को कोई खतरा नहीं है और वह ठीक हैं।’’ कम्पनी ने बताया कि विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  30 साल से इस गांव में नहीं आया कोई मर्द,​ फिर भी प्रेग्नेंट हो जाती है महिलाएं, जानिए कैसे?