अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 के खिलाफ वर्धक खुराक की सिफारशि की

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 के खिलाफ वर्धक खुराक की सिफारशि की

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 09:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

न्यूयॉर्क, 18 अगस्त (एपी) अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को सभी अमेरिकियों को कोविड​​​​-19 वर्धक (बूस्टर) खुराक लेने की सिफारिश की ताकि संक्रमण से उनकी सुरक्षा बढ़ायी जा सके।

अधिकारियों ने यह सिफारिश ऐसे समय की है जब देश में डेल्टा मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही इसके संकेत सामने आये हैं कि टीकों की प्रभावशीलता कम हो रही है।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक और अन्य शीर्ष अधिकारियों द्वारा उल्लेखित योजना, लोगों को फाइजर या मॉडर्ना टीके की दूसरी खुराक लेने के आठ महीने बाद अतिरिक्त खुराक लेने की सिफारिश करती है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने जॉनसन एंड जॉनसन की एकल खुराक वाला टीका प्राप्त किया है, उन्हें भी शायद अतिरिक्त खुराकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने हालांकि कहा कि वे अधिक आंकड़े की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अभी तक एक योजना तैयार नहीं की है।

अधिकारियों ने कहा कि योजना को तीसरी खुराक की सुरक्षा और प्रभावशीलता को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन मूल्यांकन की अभी प्रतीक्षा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि यह ‘बहुत स्पष्ट’ है कि संक्रमण के खिलाफ टीकों की सुरक्षा समय के साथ कम हो जाती है, और ऐसे में जब अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण तेजी से फैल रहा है, ‘‘हम हल्के और मध्यम लक्षण वाले संक्रमण के खिलाफ कम सुरक्षा के साक्ष्य देख रहे हैं।’’

एपी अमित पवनेश

पवनेश