अमेरिका:छह लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कीचड़ वाले मैदान में गिरा

अमेरिका:छह लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कीचड़ वाले मैदान में गिरा

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 06:06 PM IST

कोपेक, 13 अप्रैल (एपी) न्यूयॉर्क में शनिवार को छह लोगों को ले जा रहा दो इंजान वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कीचड़ भरे मैदान में गिर गया।

अंडरशेरिफ जैकलीन साल्वेटोर के अनुसार, कोलंबिया काउंटी शेरिफ कार्यालय को दोपहर के समय दुर्घटना की सूचना मिली।

जैकलीन ने इसे एक घातक दुर्घटना करार दिया हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं।

‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) के अनुसार, ‘मित्सुबिशी एमयू-2बी’ विमान छह लोगों को लेकर हडसन के पास कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे की ओर जा रहा था लेकिन यह हवाई अड्डे से करीब 30 मील दूर कोपेक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

साल्वेटोर ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन है क्योंकि खराब मौसम के कारण वहां कीचड़ और बर्फ जमी हुई है।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा है कि उसने जांच दल भेज दिया है, जिसके शनिवार रात तक पहुंचने की उम्मीद है।

एपी जितेंद्र संतोष

संतोष