Donald Trump Venezuela News || Image- ANI News File
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपनी एक तस्वीर साझा कर खुद को “वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति” बताया है। (Donald Trump Venezuela News) रविवार को साझा की गई यह तस्वीर ट्रंप की आधिकारिक फोटो बताई जा रही है, जिसमें उनका पद “वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति” और “जनवरी 2026 से वर्तमान राष्ट्रपति” लिखा हुआ है। तस्वीर में ट्रंप को अमेरिका का 45वां और 47वां राष्ट्रपति भी दर्शाया गया है, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण किया था।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा हमला किया था, जिसके बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के साथ न्यूयॉर्क लाया गया। दोनों पर नशीले पदार्थों की तस्करी की साजिश के आरोप में मुकदमा चल रहा है। (Donald Trump Venezuela News) इस संदर्भ में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला का संचालन तब तक करेगा, जब तक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण नहीं हो जाता, क्योंकि अमेरिका ऐसा जोखिम नहीं उठा सकता कि वेनेजुएला की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में जाए जो वहां की जनता के हितों का ध्यान न रखे।
New media post from Donald J. Trump
(TS: 11 Jan 20:23 ET) pic.twitter.com/aVehtmdCrl
— Commentary: Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) January 12, 2026
In his Truth Social post, US President Donald Trump recognises himself as the ‘Acting President of Venezuela’ pic.twitter.com/A23DlWqIBw
— ANI (@ANI) January 12, 2026