Chabahar Port India: अमेरिका ने भारत को फिर दिया झटका, ईरान के चाबहार बंदरगाह पर लगाया प्रतिबंध

Chabahar Port India: अमेरिका ने भारत को फिर दिया झटका, ईरान के चाबहार बंदरगाह पर लगाया प्रतिबंध

Chabahar Port India: अमेरिका ने भारत को फिर दिया झटका, ईरान के चाबहार बंदरगाह पर लगाया प्रतिबंध

Chabahar Port India

Modified Date: September 18, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: September 18, 2025 8:56 pm IST

नई दिल्ली: Chabahar Port India अमेरिका ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने साल 2018 में दी गई वो छूट, जिसके तहत भारत इस बंदरगाह को डेवलप कर रहा था, अब उसे वापस ले ली है। अब 29 सितंबर से अमेरिकी ट्रेजरी चाबहार बंदरगाह का संचालन करने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध को लागू करेगी। यानी अब जो भी वहां काम करेगा, उस पर सीधे अमेरिका का बैन लग जाएगा।

Chabahar Port India अमेरिका के इस फैसले से भारत को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारत ने इस चाबहार बंदरगाह को विकसित करने के लिए अरबों रुपए का निवेश किया है। ऐसे में अमेरिकी प्रतिबंध से न सिर्फ निवेश डूबने का खतरा है, बल्कि भारत की रणनीतिक तैयारियों को भी झटका लगेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने पर भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि ट्रंप ने 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने ने इस शुल्क के लागू होने से चंद घंटे पहले अतिरिक्त शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Top 10 Compact SUVs: ब्रेजा, फ्रोंक्स और पंच को किया एक झटके में पीछे! इस SUV ने मारी जबरदस्त वापसी और बन गई नंबर-1… नाम जानकर चौंक जाएंगे 

American Tariff on India: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा झटका.. भारत पर 25% और बढ़ाया टैरिफ, अलग से जुर्माना लगाने का भी किया ऐलान


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।