Russia US Tensions News: अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार! ट्रम्प की सेना ने वेनेजुएला जा रहे रूसी तेल टैंकर पर किया कब्जा, दुनियाभर में मचा हड़कंप

Russia US Tensions News: अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार! ट्रम्प की सेना ने रूस के जहाजों पर किया कब्जा, नाम बदलकर वेनेजुएला से तेल खरीदने जा रहा था, फिर जो हुआ देख दुनियाभर में मचा हड़कंप

Russia US Tensions News: अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार! ट्रम्प की सेना ने वेनेजुएला जा रहे रूसी तेल टैंकर पर किया कब्जा, दुनियाभर में मचा हड़कंप

Russia US Tensions News/Image Source: ANI

Modified Date: January 8, 2026 / 08:54 am IST
Published Date: January 8, 2026 8:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका ने रूस के 2 जहाजों को किया जब्त
  • नाम बदलकर वेनेजुएला से तेल खरीदने जा रहा था
  • एक तेल टैंकर को उत्तरी अटलांटिक में किया जब्त

वाशिंगटन: Russia US Tensions News: अमेरिका ने उत्तरी अटलांटिक और कैरेबियन में एक के बाद एक की गई दो कार्रवाइयों में वेनेजुएला से जुड़े दो प्रतिबंधित तेल टैंकरों को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अमेरिक- यूरोपीय कमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ‘अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन’ के आरोप में व्यापारिक पोत बेला-1 को जब्त करने की घोषणा की। अमेरिका पिछले महीने से इस टैंकर का पीछा कर रहा था, क्योंकि इसने वेनेजुएला के आसपास प्रतिबंधित तेल जहाजों पर अमेरिकी नाकेबंदी से बचने की कोशिश की थी।

अमेरिका ने रूस के दो तेल जहाज जब्त किए (Russia US Tensions Latest News)

Russia US Tensions News: इसके बाद, अमेरिका की गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने खुलासा किया कि अमेरिकी सेना ने कैरिबियन में टैंकर सोफिया पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है। नोएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दोनों जहाज ‘‘या तो आखिरी बार वेनेजुएला में रुके थे या उसकी ओर जा रहे थे।’’ एक अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को पहचान जाहिर नहीं होने के अनुरोध के साथ बताया कि अमेरिकी सेना ने बेला-1 को जब्त कर लिया और बाद में इसका नियंत्रण कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सौंप दिया। ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्ला से जुड़ी एक कंपनी के लिए माल की तस्करी करने के आरोप में इस जहाज पर 2024 में अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था। दिसंबर में जब यह जहाज वेनेजुएला की ओर जा रहा था, तब अमेरिकी तटरक्षक बल ने कैरिबियन सागर में इस पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश की थी लेकिन तब यह बच निकला था और अटलांटिक महासागर की ओर बढ़ गया था।

नाम बदलकर वेनेजुएला से तेल ले जा रहे थे (US Venezuela oil tanker seizure)

Russia US Tensions News: पोत परिवहन के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान, बेला 1 का नाम बदलकर मेरिनेरा कर दिया गया और उस पर रूस का झंडा लगा दिया गया। अमेरिकी अधिकारी ने यह पुष्टि भी की कि जहाज के चालक दल ने उस पर रूसी झंडा चित्रित किया था। स्वतंत्र आधार पर समुद्री गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइटों ने बुधवार को इस जहाज की स्थिति स्कॉटलैंड और आइसलैंड के बीच बताई थी, जो उत्तर की ओर बढ़ रहा था। अमेरिकी अधिकारी ने भी पुष्टि की कि जहाज उत्तरी अटलांटिक में था।

 ⁠

अमेरिकी सैन्य विमान उस जहाज के ऊपर से उड़ान भर चुके हैं, और मंगलवार को रॉयल एयर फोर्स के एक निगरानी विमान को उड़ान-ट्रैकिंग वेबसाइटों पर उसी क्षेत्र के ऊपर से उड़ते हुए दिखाया गया था। रूस के विदेश मंत्रालय ने घटना से पहले कहा था कि वह रूसी तेल टैंकर मेरिनेरा को लेकर विकसित हुई असामान्य स्थिति पर ‘चिंता के साथ नजर रख रहा है’। रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी तास ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया, ‘‘पिछले कई दिनों से, अमेरिकी तटरक्षक बल का एक जहाज मेरिनेरा का पीछा कर रहा है, जबकि हमारा जहाज अमेरिकी तट से लगभग 4,000 किलोमीटर दूर है।’’

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।