अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 05:32 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 05:32 PM IST

वेटिकन सिटी, 20 अप्रैल (एपी) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से एक संक्षिप्त मुलाकात की। पोप को हाल में निमोनिया हो गया था और वह इससे उबर रहे हैं।

वेंस का काफिला एक विशेष द्वार से वेटिकन सिटी में दाखिल हुआ और पोप फ्रांसिस के आवास के पास पहुंचा, जबकि उस समय सेंट पीटर्स स्क्वायर में ईस्टर की प्रार्थना आयोजित की जा रही थी।

पोप फ्रांसिस ने स्वस्थ होने के लिए अपनी जिम्मेदारियों और कार्यभार में काफी कटौती कर दी है। उन्होंने प्रार्थना के आयोजन का कार्य एक अन्य कार्डिनल को सौंप दिया है।

वेटिकन ने कहा कि ईस्टर की शुभकामनाएं देने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने डोमस सांता मार्टा में कुछ देर पोप से मुलाकात की।

प्रवासन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की प्रवासियों को सामूहिक रूप से निर्वासित करने की योजना को लेकर हाल में वेंस और पोप के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।

एपी रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष