C.J. Roy Suicide Case: इस दिग्गज कारोबारी ने मार ली खुद को गोली.. क्या इस बात से टूट गया था 9 हजार करोड़ का मालिक?..

Ads

सीजे रॉय की कुल संपत्ति करीब 9 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनके पास प्राइवेट जेट और 200 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां थीं।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 11:07 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 11:43 AM IST

Confident Group founder C.J. Roy suicide || Image- Gulte File

HIGHLIGHTS
  • कॉन्फिडेंट ग्रुप चेयरमैन ने की आत्महत्या
  • आईटी छापेमारी के बीच हुई घटना
  • बेंगलुरु ऑफिस में मचा हड़कंप

बेंगलुरु: केरल और दुबई में कारोबार करने वाली रियल एस्टेट कंपनी कॉन्फिडेंट ग्रुप के 57 वर्षीय चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को शहर के लैंगफोर्ड टाउन स्थित अपने दफ्तर में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। (Confident Group founder C.J. Roy suicide) रॉय के आत्महत्या की खबर से शहर भर में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने शव को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने इसे “आत्महत्या की घटना” बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को दोपहर करीब 3.15 बजे घटना की सूचना मिली थी। पुलिस के अनुसार, आईटी जांचकर्ताओं ने दोपहर में श्री रॉय से पूछताछ की थी, जिसके बाद वह यह कहकर बगल के कमरे में चले गए कि वह अपनी मां को फोन करेंगे। इस तरह आईटी के छापेमारी को उनकी आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु मे कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन और जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी सीजे रॉय ने कंपनी के कार्यालय में आत्महत्या कर ली। घटना ऐसे समय सामने आई है, जब उनके ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, रॉय पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे। IT रेड के दौरान बड़ी मात्रा में वित्तीय दस्तावेजों की जांच की जा रही थी।

रॉय की मौत की सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई बीच में ही रोक दी और मौके से लौट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। (Confident Group founder C.J. Roy suicide) प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

सीजे रॉय की कुल संपत्ति करीब 9 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनके पास प्राइवेट जेट और 200 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां थीं। वे मूल रूप से केरल के रहने वाले थे और उनका कारोबार कर्नाटक व दुबई तक फैला हुआ था। फिलहाल रॉय के आत्महत्या करने के पीछे आर्थिक दबाव और जांच की कार्रवाई को प्रमुख कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. सीजे रॉय कौन थे?

सीजे रॉय कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन और केरल-दुबई में सक्रिय रियल एस्टेट कारोबारी थे

Q2. आत्महत्या की घटना कहां हुई?

यह घटना बेंगलुरु के लैंगफोर्ड टाउन स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के कार्यालय में हुई

Q3. क्या आत्महत्या का संबंध आईटी रेड से है?

पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है प्रारंभिक तौर पर आईटी रेड से जुड़ाव माना जा रहा