उपराष्ट्रपति हैरिस ने सीनेट में ‘टाईब्रेकर’ मतदान का लगभग 200 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

उपराष्ट्रपति हैरिस ने सीनेट में ‘टाईब्रेकर’ मतदान का लगभग 200 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 12:59 AM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 12:59 AM IST

वाशिंगटन, पांच दिसंबर (एपी) अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में एक नए संघीय न्यायाधीश की नियुक्ति की पुष्टि के लिए मंगलवार को हुए मतदान में बराबर-बराबर मत (टाईब्रेक) होने पर मतदान करके अमेरिकी सीनेट में सबसे अधिक बार वोट डालने का लगभग 200 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

न्यूयॉर्क से डेमोक्रेट सीनेटर और उच्च सदन में बहुमत के नेता चक शूमर ने हैरिस के 32वें टाईब्रेकिंग वोट को एक ‘ मील का पत्थर’ करार दिया।

इससे पहले सीनेट में ‘टाइब्रेक’ होने पर उपराष्ट्रपति द्वारा सबसे अधिक बार मतदान करने का रिकॉर्ड जॉन सी कैलहौन के नाम था जिन्होंने 1825 से 1832 तक उपराष्ट्रपति के रूप में अपने आठ वर्षों के कार्यकाल के दौरान 31 बार ‘टाईब्रेकिंग’ वोट डाले थे। हैरिस ने जुलाई में कैलहौन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

टाईब्रेकर वोट डालना उपराष्ट्रपति के लिए एकमात्र संवैधानिक कर्तव्यों में से एक है, और हैरिस को बार-बार गतिरोध तोड़ने के लिए बुलाया गया है क्योंकि सीनेट में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच मत के लिहाज से बहुत कम अंतर है।

एपी धीरज संतोष

संतोष