Viral video: निर्वस्त्र होकर फिश टैंक में कूदा शख्स, फिर जो हुआ… देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Naked Man Jumped into Aquarium: इन दिनों अमेरिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक जाए।
Naked Man Jumped into Aquarium
Naked Man Jumped into Aquarium: अमेरिका। देश के कोने कोने से कई तरह के चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इन दिनों अमेरिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक जाए। चलिए आपको बता दें कि एक शख्स मछली के एक्वेरियम में निर्वस्त्र यानी नंगा होकर कूद जाता है, जिसका वायरल वीडियो मीडिया प्लेटफार्म पर आप भी देख सकते हैं। हांलाकि इस शख्स को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है।
जानें पूरा मामला
एक व्यक्ति ने लीड्स के अलबामा में एक बास प्रो शॉप में मछली के एक्वेरियम में नंगा होकर कूद गया, जिसका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो पर ट्विटर के एक यूजर के अनुसार, जॉर्ज ओवेन्स के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने मछली टैंक में कूदने से पहले जानबूझकर अपने वाहन को अलबामा में बास प्रो स्टोर के बाहर एक खंभे से टकरा दिया। कथित घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
NEW: Alabama man arrested after taking a dive into the fish aquarium at a Bass Pro Shop in Leeds, Alabama.
The man intentionally drove a vehicle into a pole outside the store before taking off his clothes and jumping in the fish tank.
When the police arrived, the man, George… pic.twitter.com/wcVTnUtQoC
— Collin Rugg (@CollinRugg) January 6, 2024
Naked Man Jumped into Aquarium : पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो जॉर्ज ओवेन्स ने पानी से बाहर निकलने से इनकार कर दिया और यहां तक कि एक बार फिर से मछली टैंक में कूदकर पुलिस पर हमला भी किया। जबकि ओवेन्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके परिवार ने कहा कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है। आरोपी को अन्य आरोपों के अलावा सार्वजनिक अभद्रता, गिरफ्तारी का विरोध करने और दूसरे दर्जे के हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Facebook



