पिता ने डांटा बच्चा पांचवीं मंजिल की खिड़की के छज्जे पर सो गया !

पिता ने डांटा बच्चा पांचवीं मंजिल की खिड़की के छज्जे पर सो गया !

पिता ने डांटा बच्चा पांचवीं मंजिल की खिड़की के छज्जे पर सो गया !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: May 7, 2018 11:08 am IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बच्चाह इमारत की खिड़की के छज्जेो पर सोता दिख रहा है। खिड़की के छज्जे पर सोने की वजह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। 

बताया जा रहा है कि बच्चे ने अपने पिता की डांट सुनने के बात गुस्से में ऐसा कदम उठाया। हालाकि बच्चा  सुरक्षित है लेकिन उसकी ये हरकत चौंकाने वाली है।

 ⁠

यह भी पढ़ें – अब 17 जुलाई को होगी सलमान की याचिका पर सुनवाई, काला हिरण शिकार मामले में दोषी है सलमान

वीडियो में जैसा कि दिख रहा है, बच्चा जिस खिड़की पर सोया हुआ है, उसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है। जानकारी के अनुसार ये खिड़की इमारत के पांचवें मंजिल की है। बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने बच्चे को सोने को लेकर डांटा था। बच्चे को ये बात इतनी बुरी लगी कि वो इमारत की खिड़की के छज्जे पर ही सो गया।

बता दें कि बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। पहले तो काफी देर तक बच्चा सोकर जगा ही नहीं लेकिन बाद में उसे सुरक्षित निकाल गया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में