जर्मनी के राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

जर्मनी के राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

जर्मनी के राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: June 6, 2021 10:06 am IST

बर्लिन, छह जून (एपी) जर्मनी के साचसेन-एनहाल्ट राज्य में रविवार को राज्य विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है। इसे जर्मनी में सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के लिए एक आखिरी बड़े इम्तिहान के तौर पर देखा जा रहा है।

चांसलर एंजेला मर्केल की मध्यमार्गी ‘क्रिस्चन डेमोक्रेटिक यूनियन’ ने 22 लाख की आबादी वाले इस राज्य में पांच साल पहले हुआ चुनाव जीता था। हाल के ‘ओपनियम पोल्स’ के मुताबिक, मर्केल की पार्टी को अति दक्षिणपंथी ‘एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ मजबूत चुनौती दे रही है। ‘एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ साचसेन-एनहाल्ट में 2016 के चुनाव में दूसरे स्थान पर आई थी।

मौजूदा गवर्नर रीनर हैसलॉफ राज्य में मतदाताओं में लोकप्रिय हैं। इस राज्य में मजबूत जीत से पार्टी के नए नेता अरमिन लासचेट राष्ट्रीय चुनाव में रूढ़िवादी और मध्यमार्गियों के समर्थन की उम्मीद कर सकेंगे।

 ⁠

‘एल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ को सरकार विरोधी भावना का फायदा मिलता दिख रहा है। यह राज्य 1990 तक साम्यवादी पूर्वी जर्मनी का हिस्सा था।

एपी नोमान नीरज

नीरज


लेखक के बारे में