जबरन सेक्स करने को मजबूर करती है पत्नी, साहब… मुझे जेल में डाल दो, परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार
Wife forced to have sex, sir... put me in jail, troubled husband pleaded with the police
रोम: इटली की राजधानी रोम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से अपने आप को जेल में डालने की गुहार लगाई है। शख्स ने कहा कि वह अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान है। वह उनके साथ नहीं रहना चाहता। दरअसल युवक को एक मामले में नजरबंद रहने की सजा मिली है। ऐसे में उसे हर पल पत्नी के साथ गुजारना पड़ रहा है।
read more : हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ को मिले दो नए जज, मुख्य न्यायाधीश RV मलिमथ ने जारी किए तबादला आदेश
खबरों के मुताबिक युवक ने कहा है कि युवक अपने पत्नी की अजीबोगरीब डिमांड से परेशान है। उसका कहना है कि पत्नी जबरन सेक्स करने को मजबूर करती है, जो उसके लिए अब संभव नहीं है। शख्स ने कहा कि जब वो अपनी पत्नी की इच्छा पूरी नहीं कर पाता, तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। इसलिए उसे घर के बजाये जेल में रहने दिया जाए।
read more : उपचुनाव का दंगल : 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कुल 26 लाख 48 हजार वोटर्स, बनाए गए 3944 मतदान केंद्र
शख्स ने पुलिस को बताया कि इच्छा पूरी करने पर पत्नी इतनी परेशान करती है कि उनके साथ जीना दूभर हो गया है। उनके साथ उनकी पत्नी तमाम तरह की क्रुरताएं करता है।

Facebook



