बेटे के दोस्त के साथ संबंध बना रही थी महिला, तभी अचानक आ धमका पति, फिर हु्आ कुछ ऐसा कि…
बेटे के दोस्त के साथ संबंध बना रही थी महिला, तभी अचानक आ धमका पतिः Woman was romancing son's friend, husband suddenly came
love affair
वॉशिंगटनः Woman was romancing सोचो.. यदि पति-पत्नी के रिश्ते के बीच कोई तीसरे व्यक्ति की एंट्री हो जाए तो बात तालाक तक पहुंच जाती है। लेकिन एक व्यक्ति अपने पत्नी को किसी दूसरे मर्द के साथ संबंध बनाते पकड़ लिया फिर भी एक साथ रह रहा है। और ओ व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उनके बेटे का दोस्त है।
Woman was romancing दरअसल, अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स ने इस बात का खुलासा सोशल स्पेस पर किया है। शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी (Wife) किसी तीसरे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी है। दुख की बात यह भी है कि वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उसके बेटे का फ्रेंड है। यह घटना तब हुई जब पीड़ित शख्स के बेटे का एक दोस्त उसके घर पर आता-जाता रहता था।
Read more : IGKV का विवाद थमा, डॉ गिरीश चंदेल बनाए गए नए कुलपति, पहली बार हुई स्थानीय कुलपति की नियुक्ति
पीड़ित पति ने कहा, ‘हमारा बेटा 27 साल का है और हम दोनों की उम्र 52 साल है। मेरी पत्नी को पार्टी पसंद हैं और वह हर फ्राइडे को नाइट आउट के लिए अपने दोस्तों के साथ जाती है। इसी बीच उसका अफेयर हमारे बेटे के दोस्त से शुरू हो गया। यह तब हुआ जब मैं ट्रेनिंग के लिए बाहर गया हुआ था। लेकिन कोरोना की वजह से मुझे बीच में ही होटल छोड़कर आना पड़ा और मैंने वो सब अपनी आंखों से देख लिया’।
Read more : भाई की पिटाई का बदला लेने ‘मर्दानी’ बनी तीन बहनें, बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा
इस वजह से कर दिया माफ
शख्स ने आगे बताया कि जैसे ही वह घर पहुंचा उसने देखा कि उसकी पत्नी बेटे के दोस्त के साथ ही रोमांस कर रही है। पति को पहले तो गुस्सा आया, लेकिन उसने बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखकर पत्नी को छोड़ दिया और इस घटना को राज ही रहने दिया। पति ने बताया कि यह काफी अमपानजनक था, मगर मैंने सब कुछ भुलाकर आगे बढ़ने का फैसला किया। मैंने यह बात अपने बेटे को भी नहीं बताई है।

Facebook



