ब्रिटेन की राजनीति की महिलाओं ने ‘स्त्रियों के प्रति द्वेष’ की भावना की निंदा की

ब्रिटेन की राजनीति की महिलाओं ने ‘स्त्रियों के प्रति द्वेष’ की भावना की निंदा की

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

लंदन, 25 अप्रैल (एपी) ब्रिटेन की राजनीति से जुड़ी महिलाओं ने स्त्रियों के प्रति द्वेष की भावनाओं के विरूद्ध कार्रवाई की सोमवार को मांग की जब एक अखबार ने खबर चलाई कि विपक्ष की उप नेता ने सदन में बहस के दौरान प्रधानमंत्री का ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अपने पैरों को हिलाया।

‘द मेल’ ने रविवार को एक कंजर्वेटिव सांसद के हवाले से कहा कि हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सामने की ओर बैठीं लेबर पार्टी की उप नेता एंजेला रायनर ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की।

लेख में इस कथित घटना को 1992 में आई फिल्म ‘‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ के उस दृश्य से जोड़कर दर्शाया गया जिसमें पुलिस शेरोन स्टोन से पूछताछ करती है।

रायनर ने ‘‘बोरिस जॉनसन के चीयर लीर्डस’’ पर हताशा में आकर बदनामी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर बेचारे प्रधानमंत्री का ध्यान भटकाने, उन्हें विचलित करने की चाल चलने का आरोप लगाया। राजनीति में महिलाओं को लैंगिक भेदभाव और स्त्रियों के प्रति द्वेष की भावना से हर रोज दो-चार होना पड़ता है। मैं अपवाद नहीं हूं।’’

वहीं, प्रधानमंत्री जॉनसन ने लेख की आलोचना की और ट्विटर पर लिखा, ‘‘हर राजनीतिक मुद्दे पर एंजेला रायनर से मैं भले कितना भी असहमत रहूं लेकिन एक सांसद के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं और उनके प्रति द्वेष की भावना की निंदा करता हूं।’’

एपी वैभव माधव

माधव