जेद्दा, आठ जनवरी (भाषा) पिछले कुछ हफ्तों से यमन के एक द्वीप पर फंसी एक भारतीय नागरिक को सऊदी अरब लाया गया और फिर वहां से भारत वापस भेजा गया। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ भारतीय नागरिक रक्की किशन गोपाल पिछले कुछ हफ्तों से यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसी हुई थी। उसे सात जनवरी को यमन की एक विशेष उड़ान से सफलतापूर्वक जेद्दा लाया गया।’’
इस पोस्ट के अनुसार जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने उसका स्वागत किया और उसके बाद बृहस्पतिवार सुबह वह भारत लौट गयी।
रक्की की यमन यात्रा के कारण और वहां फंस जाने की परिस्थितियों के बारे में अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब यमन में हाल के दिनों में दो सशस्त्र प्रतिद्वंद्वी धड़ों के बीच संघर्ष तेज हो चला है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश