काहिरा, नौ जनवरी (एपी) यमन की ‘सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल’ (एसटीसी) और उसके संस्थानों को भंग कर दिया जायेगा। समूह के महासचिव अब्दुल रहमान जलाल अल-सेबैही ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दक्षिणी क्षेत्रों में हफ्तों से जारी अशांति और इसके नेता के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग जाने के ठीक एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
अब्दुल रहमान जलाल अल-सेबैही ने शुक्रवार को ‘यमन टीवी’ पर प्रसारित एक संबोधन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि एसटीसी और उसके संबंद्ध संस्थानों को भंग कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह घोषणा शनिवार से प्रभावी हो जाएगी।
यह फैसला काउंसिल के नेता एदरस अल-जुबैदी के यमन से नाव द्वारा सोमालिया भागने और बाद में उन्हें संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी ले जाये जाने के एक दिन बाद आया है। अल-जुबैदी पर राजद्रोह का आरोप है।
यूएई इस काउंसिल का प्रमुख समर्थक रहा है।
एपी देवेंद्र अविनाश
अविनाश