Free beer for youth in city

इस शहर में युवाओं को फ्री मिल रही बियर!, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Free beer for youth : पार्षदों ने फैसला किया है कि वे लोग वैसे नौजवानों को फ्री Beer देंगे जो क्लब के दरवाजे पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पास कर

Edited By :   Modified Date:  January 9, 2023 / 01:32 PM IST, Published Date : January 9, 2023/1:32 pm IST

नई दिल्ली : Free beer for youth : बार और क्लब में महंगी शराब की वजह से प्री-ड्रिंकिंग आजकल बहुत कॉमन हो चला है, खासतौर से स्टूडेंट्स में। पैसे बचाने के चक्कर में स्टूडेंट्स बार और क्लब में जाने से पहले थोड़ी शराब बाहर से पीकर जाते हैं। हाल के दिनों में बार और क्लब बहुत महंगा हो चला है इसलिए लोग प्री-ड्रिंक को प्रेफर करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : Raipur Match Tickets Online: महज 300 रुपए में मिलेगी रायपुर में होने वाले क्रिकेट मैच की टिकट, यहां से बुक कर सकेंगे ऑनलाइन

‘sobercoin’ स्किम के तहत फ्री मिलेगी बियर

Free beer for youth : लेकिन बेल्जियम के बेलन शहर के पार्षदों को यह कॉन्सेप्ट सही नहीं लग रहा है। उनका मानना है कि इस तरह से शराब पीने की वजह से लोकल पबों में बर्बरता, उल्टी और लड़ाई जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। इसलिए प्री-ड्रिंकिंग को रोकने की कोशिश में बेलन शहर के पार्षदों ने फैसला किया है कि वे लोग वैसे नौजवानों को फ्री Beer देंगे जो क्लब के दरवाजे पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पास कर लेंगे। इस स्कीम को पार्षदों ने ‘sobercoin’ नाम दिया गया है। इस स्कीम का मकसद टीनएजर्स को नाइट आउट से पहले घर पर ज्यादा शराब पीने से रोकना है।

यह भी पढ़ें : भिलाई: अवैध व्यापार के लिए दो गुटों में खूनी युद्ध, 25 लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर मारा, 15 आरोपी गिरफ्तार

फ्री बियर के लिए पास करना होगा ये टेस्ट

Free beer for youth : ‘sobercoin’ स्कीम का लाभ उठाने के लिए नौजवानों को काउंसिल की तरफ से ऑर्गेनाइज की गई पार्टीज में पहुंचना होगा। यहां फ्री Beer पाने के लिए उन लोगों को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पास करना होगा। एंट्री के बाद उन्हें एक टोकन दिया जाएगा, जिससे उन्हें तीन फ्री ड्रिंक मिलेंगे। इस स्कीम को फिलहाल ट्रायल के तौर पर इस साल 4 इवेंट में लागू किया गया। हालांकि, शहर के पार्षद इस स्कीम को अभी से ही सफल मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कैमरे के सामने इंटीमेट हुए अनुपमा और अनुज, एक दूसरे को किया पैशनेट Kiss, फैंस बोले…

Sobercoin के प्रवक्ता ने बताई वजह

Free beer for youth : इस स्कीम और इसके पीछे के मकसद के बारे में Sobercoin के प्रवक्ता जोनास विलेम्स ने कई बातें बताई। जोनास ने कहा- इस स्कीम को बस इसलिए लागू किया गया है ताकि लोग प्री-ड्रिंकिंग को एक समस्या की तरह नोटिस करें। हो सकता है कि हम ही वह जेनरेशन हों जो इसमें बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हों।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें