AIIMS Recruitment 2025: चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, AIIMS में बंपर भर्ती शुरु, अभी करें आवेदन
AIIMS Recruitment 2025: चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, AIIMS में बंपर भर्ती शुरु, अभी करें आवेदन
(AIIMS Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
- भर्ती संस्थान: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
- पद का नाम: जूनियर रेजिडेंट (जुलाई 2025 सत्र)
- वेतनमान: ₹56,100/- प्रतिमाह (स्तर 10, भत्तों सहित)
दिल्ली: AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली, जो संसद के अधिनियम के अंतर्गत स्थापित एक स्वायत्त संस्थान है, ने जुलाई 2025 सत्र के लिए जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों (OCI/PIO सहित) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को प्रशिक्षण देने हेतु संचालित एक बड़े शिक्षण अस्पताल की आवश्यकताओं के तहत की जा रही है।
वेतन एवं आवेदन की तिथि
AIIMS Recruitment 2025: इन पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स स्तर-10 के अनुसार रु. 56,100/- प्रति माह का प्रवेश वेतन निर्धारित है, जिसमें पूर्व निर्धारित वेतन बैंड-3 (रु.15600/- + 5400/- ग्रेड पे) और अन्य स्वीकार्य भत्ते भी शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 19 जून, 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
जरूरी बात यह है कि, सभी अनंतिम रूप से पात्र आवेदकों के लिए 25,000/- रुपये की सुरक्षा राशि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से जमा करना अनिवार्य किया गया है। यह राशि भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है और बिना इसके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Facebook



