प्रदेश में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं अब ओपन बुक सिस्टम से होंगी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
प्रदेश में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं अब ओपन बुक सिस्टम से होंगी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी, उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके पहले अंडर ग्रेजुएट के 1ST और 2ND ईयर औऱ PG के 2ND सेम की परीक्षा इस पद्धति से होनी थी।
ये भी पढ़ें: डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान योजना से हजारों मरीजों को मिला इलाज, अस्पतालों म…
शिक्षा विभाग ने इसके पहले केवल 1ST और 2ND ईयर औऱ PG के 2ND सेम की ही ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा के लिए आदेश दिया था, लेकिन अब सभी के लिए यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया है।
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलिंडर, तीन लोगों की मौत…


Facebook



