Anganwadi Recruitment Latest News. Image- IBC24 NEWS File
नई दिल्लीः सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास निदेशालय (SSWCD) ने पंजाब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कुल 6110 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए कुल 1,316 पद और आंगनबाड़ी सहिकाओं के लिए कुल 4,794 पद आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2025 तय की गई है।
जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को इस भर्ती से जुड़े अन्य आवश्यक योग्यता मानदंड भी पूरे करने होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदक की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। नियमानुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आंगनवाड़ी वर्कर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं हेल्पर के लिए 300 रुपए फीस लगेगी। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को वर्कर के लिए 250 रुपये और हेल्पर के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क भरने के बाद ही फॉर्म को फाइनली सब्मिट माना जाएगा।