​​Assistant Professor recruitment in DU : इस कॉलेज में हो रही सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, 1 लाख 82 हजार तक सैलरी

​​Assistant Professor recruitment in DU : अभियान के जरिए कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, गणित, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग में भर्ती होगी।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 02:07 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 02:08 PM IST

​​Assistant Professor recruitment : नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगा है।

नोटिफिकेशन के अनुसार कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2023 तय की गई है।

शहीद भगत सिंह कॉलेज में इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां अलग-अलग विषय के लिए निकाली गई हैं। अभियान के जरिए कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, गणित, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग में भर्ती होगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों में अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

इतनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 57,700 से लेकर 1,82,400 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

ऐसें करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 4: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें

read more: Sehore Suicide : पति से परेशान महिला की Police ने भी नहीं सुनी | SP Office में जाकर पी लिया Phenyl

read more: शीतलहर के प्रकोप से बचने मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे लोग, बूंदाबांदी के बीच 4 डिग्री पहुंचा पारा