असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का बेहतरीन मौका, यहां निकली है छप्पड़ फाड़ भर्ती, इस तारीख तक सकते हैं आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का बेहतरीन मौका : Assistant Professor Vacancy 2023 : Bumper Recruitment in Bharti College
Teacher Recruitment Latest News. Image Source- IBC24
Assistant Professor Vacancy 2023 : देश की राजधानी दिल्ली के भारती कॉलेज इन दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां कई विषयों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट bharaticollege.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
Assistant Professor Vacancy 2023 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस भर्ती अभियान के तहत भारती कॉलेज में कुल 62 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें कॉमर्स- 6 पद, कंप्यूटर साइंस- 5 पद, अर्थशास्त्र- 5 पद, इंग्लिश- 9 पद, पर्यावरण अध्ययन- 2 पद, हिंदी- 12 पद, इतिहास-5 पद, राजनीति विज्ञान- 8 पद, पंजाबी- 1 पद, संस्कृत- 6 पद, एफसीडब्ल्यू/एचडीएफई- 2 पद, म्यूजिक- 1 पद शामिल है।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 55 फीसदी नंबरों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और फीमेल कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bharaticollege.du.ac.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए ‘News & Bulletin’ सेक्शन में जाएं।
अब प्रोफेसर पदों के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक।

Facebook



