UCO Bank Recruitment 2025। Image Credit: IBC24 File Image
नई दिल्ली: Sarkari Naukri 2024 अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने नौकरी के लिए नॉटिफिकेंशन जारी किया है। जिसमें बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2024 बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। जो भी अप्लाई करने के इच्छुक हैं, वे 5 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो जानें क्या है इसकी प्रक्रियां।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तभी आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
योग्यता और अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की सूचना शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से ईमेल द्वारा दी जाएगी।
फिक्सड सैलरी: 15,000 रुपये प्रतिमाह, वेरिएबल सैलरी: 10,000 रुपये प्रतिमाह