BSF Constable Bharti News: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, बीएसएफ में निकली इतने पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, बीएसएफ में निकली इतने पदों पर भर्ती, BSF Constable Bharti News: Recruitment for 3588 posts for 10th pass youth

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 06:14 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बीएसएफ में कांस्टेबल के कुल 3829 पदों पर भर्ती निकली है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
  • उम्मीदवारों को 10वीं पास और आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

नई दिल्लीः BSF Constable Bharti News: बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स यानी BSF में जाकर मां भारतीय सेवा करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार और बढ़िया मौका है। दरअसल, बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स ने इन दिनों कॉस्टेंबल पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए योग्‍य और इच्‍छुक हैं, वो इस भर्ती के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है।

BSF Constable Bharti News: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक कांस्टेबल ट्रेड्समैन की 3588 वैकेंसी और कांस्टेबल जीडी की 241 वैकेंसी है। कांस्टेबल जीडी की भर्ती स्पोर्ट्समैन कोटा से होगी। कांस्टेबल ट्रेड्समैन रिक्तियों में पुरुषों के 3406 जबकि महिलाओं के 182 पद होंगे। ये भर्तियां कुक, वाटर कैरियर, वाल्डर, कारपेंटर, प्लबंर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन पंप ऑपरेटर, कोबलर, टेलर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर जैसे ट्रेड में होगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के तीन साल और एससी व एसटी श्रेणी के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Read More : Vantara Gajsevak Conference : वंतारा और प्रोजेक्ट एलीफेंट की अनोखी पहल: शुरू हुआ देश का सबसे बड़ा हाथी केयरगिवर ट्रेनिंग प्रोग्राम 

BSF Constable Bharti News: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

  • बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
  • डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन कर प्रोफाइल बनाएं।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करें और सबमिट करें।

Read More : Gariyaband News: आदिवासी कन्या आश्रम में शिक्षिका ने बच्चों के साथ की मारपीट, अब आदिवासी समाज में आक्रोश का माहौल

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीएसएफ की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अंतिम आवेदन तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है।

क्या योग्यता होनी चाहिए?

उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी जरूरी है।

आयु सीमा क्या है?

सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन कैसे करें?

बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करके सबमिट करें।