असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन, जानें पात्रता शर्तें और भर्ती नियम

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदनः Bumper Recruitment for Assistant Professor Posts in Uttar Pradesh

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:46 AM IST

Swasthya Vibhag Bharti 2022

नई दिल्लीः Recruitment for Assistant Professor उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर इन दिनों बंपर भर्तियां निकाली है। यहां कुल 128 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च, 2022 है।

Read more : खुशखबरी! देश के लाखों कर्मचारियों की बढ़ सकती है मासिक पेंशन, सरकार कर रही नई पेंशन योजना लाने की तैयारी 

Recruitment for Assistant Professor UPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 128 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इतिहास, उर्दू, इंग्लिश, मैथ्स, होमसाइंस, जुलॉजी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, कॉमर्स, एजुकेशन, सोशियोलॉजी, संस्कृत, हिंदी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, नेट/SLET /पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं इस पद पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

Read more : बिकिनी में शॉवर लेते हुए मलाइका अरोड़ा हद से ज्यादा हुई बोल्ड, किलर पोज देख आप हो जाएंगे मदहोश 

ऐसे करें आवेदन
यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद, अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है ‘उच्च शिक्षा विभाग, यूपी में सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। विज्ञापन संख्या के तहत 02/2020-2021(RE-OPEN)’ होमपेज पर फ्लैश हो रहा है। इसके बाद यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। अब ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन पत्र जमा करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।