इन जिलों में मनरेगा के तहत निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
इन जिलों में मनरेगा के तहत निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन! Bumper Recruitment under Mgnrega of Lokpal in Chhattisgarh
Anganwadi Vacancy 2023
रायपुर: Recruitment under Mgnrega नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दअरसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में लोकपाल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
Recruitment under Mgnrega जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बलौदाबाजार, सुकमा, गरियाबंद, सुरजपुर और मुंगेली जिले में होनी है। सभी जिलों में एक-एक पद पर भर्ती होनी है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 24 अप्रैल शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है।
Read More: सलवा जुडूम के दौरान विस्थापित हुए लोग लौटना चाहते हैं तो स्वागत है उनका: सीएम भूपेश बघेल
रिक्त पदों का विवरण
- पदनाम: लोकपाल
- रिक्त पदों की संख्या: 11
- योग्यता: समाजकार्य या प्रबंधन में 10 साल का अनुभव
अर्हताए
- नियुक्ति के समय आवदेक की आयु 66 वर्ष से कम हो।
- लोक-प्रशासन (Public Administration), विधि (Law) अकादमिक (Academic), समाजकार्य (Social Work) या प्रबंधन (Management) में से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव।
- उपरोक्त क्षेत्रों में अनुभव के साथ ही “आमजन अथवा सामाजिक संगठनों के साथ कार्यानुभव की योग्यता अनिवार्यता।
Read More: आधारकार्ड में नाम की जगह लिखा ‘मधु का पांचवां बच्चा’, स्कूल ने नहीं दिया प्रवेश

Facebook



