CA फाइनल के नतीजे जारी, रायपुर के भ्रमर जैन ने देशभर में किया टॉप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

CA फाइनल के नतीजे जारी, रायपुर के भ्रमर जैन ने देशभर में किया टॉप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। चार्टड एकाउंट फाइनल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, इस परीक्षा में रायपुर के भ्रमर जैन ने देशभर में टॉप किया है, ICAI ने इसके परिणाम जारी कर दिए हैं। रायपुर के भ्रमर जैन 76.38% के साथ देश में पहले स्थान पर रहे । इस उपलब्धि से उन्होंने राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, 22 मार्च को प्लेसमेंट कैंप …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भ्रमर जैन को बधाई दी है, CA फाइनल परीक्षा में भ्रमर जैन के देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़ें: ‘आरक्षक भर्ती के 108 पदों का परिणाम’ वाला कथित पत्र हो रहा वायरल, प…