CG ADEO Post Exam Date Form: छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारियों की भर्ती, इस दिन से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट को लेकर ये है अपडेट

छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों की भर्ती, इस दिन से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, CG ADEO Post Exam Date Form : Recruitment of Assistant Development Extension Officer posts in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 02:04 PM IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, खुलेगा नौकरियों का पिटारा
  • इस साल कुल 32 भर्ती परीक्षाओं/ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन

रायपुरः CG ADEO Post Exam Date Form सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से वर्ष 2025 में होने वाले भर्तियों एवं प्रवेश परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल कुल 32 भर्ती परीक्षाओं/ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रवेश परीक्षाओं का दौर मई महीने की पहली तारीख से शुरू हो जाएगा। वहीं सहायक विकास विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा 15 जून निर्धारित है। आने वाले दिन में निर्धारित परीक्षा तिथि से एक माह पहले आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

Read More : MP Transfer News : मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 4 अधिकारियों का तबादला, इस जिले के अपर कलेक्टर का ट्रांसफर 

CG ADEO Post Exam Date Form बता दें कि इस वर्ष व्यापमं की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल, आबकारी आरक्षक, अमीन, अनुवादक, स्टाफ नर्स सहित भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्री बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीपीटी, पीएटी सहित अन्य एंट्रेस एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

Read More : Khajana Khojne Pahuche Gramin: फिल्म छावा देखकर मुगलकालीन सिक्कों की तलाश में असीरगढ़ किला पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, रातोंरात खोद डाली आस-पास की कई एकड़ जमीन, वीडियो हुआ वायरल

देखिए व्यापमं की ओर से आयोजित परीक्षाओं की लिस्ट

पदनाम/ परीक्षा का नाम परीक्षा की संभावित तिथियां
प्रयोगशाला सहायक (KASL23) 09 मार्च 2025
मत्स्य निरीक्षक (FF124) 23 मार्च 2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (KASL23) 13 अप्रैल 2025
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियता (वि./या.) 27 अप्रैल 2025
पी.पी.टी. PPT25 01 मई 2025
प्री.एम.सी.ए. MCA25 01 मई 2025
पी.ई.टी. PET25 08 मई 2025
पी.पी.एच.टी. PPHT25 08 मई 2025
पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. PAT/ PVPT25 15 मई 2025
प्री.बी.एड. B.Ed.25 22 मई 2025
प्री.डी.एल.एड. D.El.Ed.25 22 मई 2025
बी.एस.सी. नर्सिंग BSCN25 29 मई 2025
एम.एस.सी. नर्सिंग MSCN25 05 जून 2025
पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN25 05 जून 2025
सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO24) 15 जून 2025
नगर सैनिक 22 जून 2025
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत / यांत्रिकी) 13 जुलाई 2025
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत / यांत्रिकी) 20 जुलाई 2025
आबकारी आरक्षक (EDEC24) 27 जुलाई 2025
प्रयोगशाला परिचारक (HCIV24) 03 अगस्त 2025
डार्करूम असिस्टेंट, पोस्टिंग ब्वॉय, ऑग्जिलरी इकमैन/ इकर, जूनियर बाइंडर, हमाल सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह 6) 31 अगस्त 2025
कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (आई.टी./ प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई. टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) (CBJM23) 7 सितंबर 2025
आरक्षक संवर्ग (अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा) 14 सितंबर 2025
स्टॉफ नर्स 21 सितंबर 2025
वार्ड ब्यॉय एवं वार्ड आया 12 अक्टूबर 2025
अनुरेखक 26 अक्टूबर 2025
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला 09 नवंबर 2025
हैंडपंप तकनीशियन 23 नवंबर 2025
कापी होल्डर, प्लेट नेकर, ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर, सिगल कलर सीटफेड ऑपरेटर ट्रेसर / स्टिचर/पेस्टर, जूनियर रीडर (समूह 1) 30 नवंबर 2025
अमीन 07 दिसंबर 2025
अनुवादक 14 दिसंबर 2025
केमिस्ट 21 दिसंबर 3025

 

"CG ADEO Post Exam Date Form" कब जारी होगा?

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) भर्ती परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि से एक माह पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

"CG ADEO परीक्षा पैटर्न" कैसा होगा?

ADEO परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न, गणित, रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, और हिंदी/अंग्रेजी भाषा शामिल होंगे। विस्तृत सिलेबस परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होने पर उपलब्ध होगा।

"CG Vyapam 2025 भर्ती परीक्षाओं" में कौन-कौन सी परीक्षाएँ होंगी?

इस साल व्यापमं द्वारा पुलिस कांस्टेबल, आबकारी आरक्षक, अनुवादक, स्टाफ नर्स, और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही प्री बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीपीटी, पीएटी जैसी प्रवेश परीक्षाएँ भी होंगी।

"CG ADEO भर्ती 2025" के लिए योग्यता क्या है?

ADEO पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।