CG Anganwadi Recruitment 2025: आंगनवाड़ी में भर्ती का मौका कही छूट न जाएँ.. 11 सितम्बर है आवेदन का आखिरी दिन, जानें कितना होगा वेतन

आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 08:53 AM IST

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2025 || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अम्बिकापुर में 5 आंगनवाड़ी सहायिका पदों पर भर्ती
  • आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 तय
  • केवल महिलाएं कर सकती हैं इन पदों के लिए आवेदन

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2025: अम्बिकापुर: जिले में इन दिनों आंगनवाड़ी में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 11 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।

READ MORE: Korba Latest News: शिक्षकगण सावधान!.. नहीं किया युक्तियुक्तकरण का पालन तो होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किये शिक्षा विभाग को निर्देश

निर्देश नोटिस बोर्ड में चस्पा

बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 में आंगनबाड़ी सहायिका के 05 रिक्त पदों में भर्ती की जानी है। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के कार्यालय तथा जनपद कार्यालय अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं।

READ ALSO: Raipur Drugs Case: ड्रग पैडलर नव्या मलिक की 5 दिनों की रिमांड ख़त्म, अब बॉयफ्रेंड अयान उगलेगा गहरे राज.. रायपुर के कई रसूखदारों के नाम आये सामने

जानें कैसे करें आवेदन

CG Anganwadi Recruitment 2025: आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकते हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के सबंध में परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना फलक का अवलोकन कर सकते हैं।

प्रश्न 1: क्या आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर: जी हां, इस पद के लिए केवल महिला उम्मीदवारों को ही पात्र माना गया है।

प्रश्न 2: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 है।

प्रश्न 3: आवेदन कहाँ और कैसे जमा किया जा सकता है?

उत्तर: आवेदन परियोजना कार्यालय में कार्यदिवसों में जमा या पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं।