OSSSC Teacher Vacancy Notification 2024
रायपुर: CG Samvida Shikshak Bharti 2023 प्रदेश के बच्चों के बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित करने का ऐलान किया है। अब इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायपुर जिले के अंतर्गत विभिन्न विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बंपर भर्तियां निकली है।
CG Samvida Shikshak Bharti 2023 जिला जनसपंर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत रायपुर जिला के भरत देवांगन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा, गोगांव, तिलक नगर गुढ़ियारी, निवेदिता अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरुनानक चौक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर के लिए व्याख्याता, शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, सहा. शिक्षक एवं ग्रंथपाल के संविदा पदों पर भर्ती की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि इच्छुक आवेदकों से 20 मई शाम 5 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, कुरियर द्वारा कार्यालय प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, एन.एच.एम.एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। रिक्त पदों की संख्या भर्ती नियम और शर्ते आदि एवं आवेदन पत्र प्रारूप वेबसाईट https://raipur.gov.in/ देखे एवं डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा।